पटाखों से झूलसने से चार घायल

Sujangarh 1

कस्बे के नया बास स्थित माहेश्वरी भवन में हो रहे शादी समारोह में पटाखे चलने से एक महिला व तीन बच्चों सहित कुल चार जने झूलसकर घायल हो गये। घायलों को राजकीय बगड़िया चिकित्सालय में लाया गया, जहां पर पीएमओ डा. जे.के. सकरवाल, डा. नरेन्द्रसिंह राठौड़ ने घायलों का उपचार किया। चारों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।

Sujangarh 2

प्राप्त जानकारी के अनुसार माहेश्वरी भवन में ब्राह्मणों के शादी समारोह में बारात के आने पर बारातियों की ओर से चलाये गये पटाखों के कारण बारात को देख रही जुबैदा पत्नि रमजान छींपा उम्र 45 वर्ष, आसमीन पुत्री साबिर भड़भूजा उम्र साढ़े छ: साल, साहिल पुत्र फारूक छींपा उम्र 09 वर्ष, अमन पुत्र रफीक छींपा उम्र 11 वर्ष घायल हो गये। घायलों को चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उनका इलाज किया। घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी बुगलाल मीणा, डीएसपी हेमाराम चौधरी, सीआई कुलदीप वालिया अस्पताल पंहूचे।

घायलों के परिजनों का कहना है कि बारात के आने पर किसी ने दुनाली चलाई, जिससे जुबैदा पत्नि रमजान छींपा उम्र 45 वर्ष, आसमीन पुत्री साबिर भड़भूजा उम्र साढ़े छ: साल, साहिल पुत्र फारूक छींपा उम्र 09 वर्ष, अमन पुत्र रफीक छींपा उम्र 11 वर्ष छर्रे लगने से घायल हो गये। जबकि समाचार लिखे जाने तक छर्रे लगने की ना तो चिकित्सक पुष्टी कर रहे थे, ना ही पुलिस। घटना की खबर मिलते ही अस्पताल में लोगों का जमावड़ा हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here