दोपहर बाद मौसम में अचानक आये बदलाव से लोगों ने तेज गर्मी से राहत महसूस की, वहीं निकटवर्ती ग्राम लोढ़सर में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। ओले गिरने से सड़क एवं रेत में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई तथा चारों ओर ओले ही ओले नजर आ रहे थे। मौसम में आये बदलाव ने आमजन को तेज गर्मी व लू से राहत प्रदान की है। मौसम में हुए परिवर्तन के बाद चल रही ठण्डी हवाओं ने मन को उल्लास से भर दिया है।