मानव सेवा संस्थान परिसर में कम्प्यूटर एवं सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन विमल कुमार रामपुरिया, सुभाष बेदी, प्रतीक सिंघल ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विमल कुमार रामपुरिया ने 21 हजार रूपये एवं सुभाष बेदी ने 51 सौ रूपये का सहयोग दिया तथा बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक सिलाई मशीन दी।
इस कार्यक्रम में प्रतीक सिंघल, विजयपाल, वरूण माथुर, महावीर मोदी, विक्रमसिंह चोबदार, बाबूलाल कारोड़िया, नोरतनमल छाजेड़, कपिल माटा, मोहनलाल मेघवाल, रामेश्वरलाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। अशोक कुमार माटोलिया ने संस्थान की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा माणकचन्द सराफ ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया।