विश्व प्रसिद्ध सालासर बालाजी की सुरक्षा व्यवस्था का आईबी की टीम ने जायजा लिया। इंटेलिजेन्स ब्यूरो के एएसपी बीकानेर के नेतृत्व में डीवाईएसपी जयचन्द श्योराण सहित सात सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को सालासर पंहूची। जहां पर मन्दिर परिसर, मोहनदास बाबा की समाधिस्थल, मेला ग्राउण्ड, रैलिंग सुरक्षा दृष्टि से लगाये गये सीसी टीवी कैमरों व कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
टीम ने हनुमान सेवा समिति, मन्दिर कमेटी के सदस्यों से सुरक्षा सम्बन्धी मन्दिर के सुझाव मांगे व मेलों में लगने वाले रास्तों की जानकारी ली। टीम के सदस्यों ने सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर महावीर प्रसाद पुजारी, देवकीनन्दन पुजारी, मांगीलाल पुजारी, रविशंकर पुजारी, जीतमल शर्मा ने टीम को मन्दिर के सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अवगत करवाया। टीम ने हनुमान सेवा समिति व मन्दिर कमेटी के सुरक्षा सम्बन्धी प्रयासों की सराहना की।