शेखावाटी सैनी समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष विक्रमसिंह चौबदार ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर समस्त परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध करवाने की मांग की है। पत्र में चौबदार ने लिखा है कि सरकार ने नये राशनकार्डोँ से खाद्यान्न के वितरण के आदेश दिये हैं। जबकि चालिस से पचास प्रतिशत जनता को अभी तक नये राशन कार्ड मिले ही नहीं है। इनमें से कुछ लोगों के राशनकार्ड संशोधित करवाने के लिए नगरपरिषद में जमा करवाये गये थे, वे भी संशोधित होकर वापस नहीं आये हैं।