राजकीय पी.सी.बी. उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रवेशोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य महावीर प्रसाद डूडी ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर भींवाराम बेनीवाल, राजकुमार शर्मा, प्रमोद ढ़ाका, कुमार भारती, सरोज जोशी व जवाहरसिंह ने सम्बोधित किया। साइकिल वितरण प्रभारी बलदेव ढ़ाका ने बताया कि नोडल कार्यालय से विभिन्न विद्यालयों को 266 साइकिलें भेजी गई है, जिनका वितरण सम्बन्धित विद्यालय में कार्यक्रम निर्धारण के पश्चात किया जायेगा।