मातृभाषा राजस्थानी की संवैद्यानिक मान्यता और राजस्थानी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आगामी 6 मई को नई दिल्ली में आयोजित एक दिवसीय धरने में सुजानगढ़ से अनेक लोग शामिल होंगे।
अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के संभागाध्यक्ष घनश्यामनाथ कच्छावा ने बताया कि आगामी 6 मई को दिल्ली में जंतर-मंतर पर आयोजित धरने में सैंकड़ों लोग शामिल होंगे। कच्छावा ने बताया कि धरने में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए शहरी क्षेत्र सुजानगढ़ में पीथाराम ज्याणी व कैप्टन हनुमान चंदेलिया तथा ग्रामीण क्षेत्र में कवि हरिराम मेघवाल गोपालपुरा व सम्पतसिंह सामौर को संयोजक नियुक्त किया गया है।