राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12 वीं विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग में अस्सी प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का बाल भारती विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में अभिनन्दन किया गया। औद्योगिक क्षेत्र स्थित विद्यालय परिसर में आयोजित अभिनन्दन समारोह में जिला वरियता सूची में आठवां स्थान प्राप्त करने वाले अतिशय जैन पुत्र संजीव जैन सहित अस्सी प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का अभिनन्दन किया गया।
संस्था निदेशक भागीरथमल पचार ने बताया कि कक्षा 12 के विज्ञान वर्ग में 90 प्रतिशत अंक दो विद्यार्थियों के, अस्सी प्रतिशत अंक 51 विद्यार्थियों ने प्राप्त किये हैं। विज्ञान वर्ग में 217 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से तथा 27 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उर्तीण हुए हैं। पचार ने बताया कि वाणिज्य वर्ग में 84 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से व 27 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उर्तीण हुए हैं।
पचार ने बताया कि वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है, वहीं विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम 94.20 प्रतिशत रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक लक्ष्मणराम खिलेरी, निदेशक भागीरथ मल पचार, व्यवस्थापक नोपाराम मण्डा, प्रधानाचार्य बंशीधर यादव, माध्यमिक प्रधानाचार्य महेन्द्रसिंह देवल सहित उदाराम जाखड़, विकास जांगीड़, कपिल सैनी, जयप्रकाश नाई, सायरसिंह, रामवतार स्वामी, रामनिवास स्वामी सहित अध्यापक, अभिभावकगण एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।