तीन चौपाल, दो शिकायतें

Power department

विद्युत विभाग द्वारा क्षेत्र के गेड़ाप, गोपालपुरा व सालासर में विद्युत चौपाल लगाई गई। जिनमें मात्र दो शिकायतें ही आई। विद्युत चौपाल के प्रति जनप्रतिनिधियों की बेरूखी भी सामने आई। चौपाल पर सुबह से लेकर शाम तक अधिकारी ग्रामिणों और उनकी शिकायतों का इंतजार करते रहे, लेकिन विभाग के कार्यालयों में चक्कर लगाने वाले ग्रामिण चौपाल पर नहीं आये।

विभाग के एसई सुभाष विश्नोई ने बताया कि गेड़ाप में सरपंच को सूचना भेजी थी, लेकिन सरपंच ने वापस कहलवाया कि वह शादी में है, इसलिये नहीं आ सकता। विश्नोई ने बताया कि गेड़ाप चौपाल पर शाम तक एक भी शिकायत नहीं आई। वे स्वयं दोपहर डेढ़ बजे तक चौपाल पर थे, इसके बाद लालगढ़, बाढ़सर सहित पांच सब स्टेशनों पर लग रहे रोस्टर स्वीचों को देखने के लिए चले गये। जबकि एईएन साहब शाम तक चौपाल पर उपस्थित थे। गोपालपुरा में चौपाल लगाकर बैठे सुजानगढ़ के अधिशाषी अभियन्ता ए.आर. जांगीड़ ने बताया कि गोपालपुरा में तार टूटने की एक शिकायत आई थी।

जिसका निस्तारण करवाते हुए तार ठीक करवा दिया है। इसके अलावा कोई शिकायत नहीं आई है। सालासर में चौपाल लगाने वाले विभाग के एईएन सुनील निठारवाल ने बताया कि सालासर में गुलाब देवी की मीटर खराब होने की शिकातय आई थी, जिसका मीटर बदलवा दिया है। इसके अलावा कोई शिकायत नहीं आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here