युवक सेवा समिति के महासचिव सुरेन्द्र भार्गव ने नगरपरिषद के आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर सार्वजनिक सम्पतियों पर लगे , बैनर, पेम्पलेट, बोर्ड हटाने की मांग की। ज्ञापन में लिखा है कि बस स्टैण्ड पर चौथमल सेठिया विश्रामालय तथा उसके सामने वाले विश्रामालय सहित शास्त्री प्याऊ, घंटाघर, गांधी चौक, लाडनूं बस स्टैण्ड स्थित विश्रामालय, पैशाबघरों व शौचालयों के अन्दर-बाहर अश्लीलता परोसते पोस्टर, स्टीकर के अतिरिक्त विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बैनर, पोस्टर व पेम्पलेट की भरमार है।
ज्ञापन में लिखा है कि विज्ञापन से व्यापारिक प्रतिष्ठान मुफ्त में अपने हित साध रहे हैं, लेकिन सार्वजनिक सम्पतियों को विरूपण के जरिये विकृत किया जाता है। ज्ञापन में दोषी व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मालिकों के विरूद्ध सार्वजनिक सम्पति विरूपण प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जुर्माना वसूलने एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगी प्रचार एवं अश्लील सामग्री हटाने की मांग की गई है।