पचांयत समिति की साधारण सभा की पहली बैठक बुधवार को पचांयत समिति परीसर के सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता पचांयत समिति प्रधान गणेश ढाका ने की। बैठक में विधायक खेमााराम मेघवाल ने कहा कि नरेगा में अधिकारी व ग्रामसेवक कार्य का निरीक्षण करे व जिन गावों में लोगो को रोजगार नही मिल रहा है । उन्हे रोजगार प्रदान कराए।
मेघवाल ने जनप्रतिनिधियो व अधिकारीयो से कहा कि हर गांव हर ढाणी में पीने का पानी पहुंचना चाहिये । एसडीएम अजय आर्य ने राजस्व लोक अदालत कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियो का सहयोग लेकर पुराने मामले नीपटाने की बात कही। इस मौके पर प्रधान गणेश ढाका ने बैठक में पहुंचे जनप्रतिनिधियो का आभार जताया। इस दौरान बैठक में एसडीएम अजय आर्य,बीडीओ त्रिलोकाराम दैया,उपप्रधान दीवान सिंह भानीसरिया,सरंपच महेन्द्र ढूकिया ,रामगोपाल बिडासरा,शेर सिंह,ग्रामसेवक घनश्याम भाटी,जीवण्राम नेहरा,हसंराज मीणा,ठाकुरमल कताला सहित अनेक सरंपचगण व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।