13 वर्षिय बालिका घर से हुई गुम

Gudiya

लाडनूं चूंगी नाका के पास से करीब दो साल पहले गुम हुए बालक का पुलिस अभी तक सुराग भी नहीं लगा पाई थी कि सोमवार दोपहर को एक 13 वर्षिय बालिका अपने घर से गुम हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालकिशन सोनी की पौत्री गुड़िया उर्फ कृष्णा पुत्री गोविन्द भामा उम्र 13 साल सोमवार दोपहर दो बजे से अपने घर से गायब है। जिसकी तलाश में परिजन भटक रहे हैं।

आसमानी रंग की नाईटी पहने हुए दोपहर दो बजे गायब हुई गुड़िया का रंग गेंहूआ है, कद लगभग चार फीट है तथा वह हिन्दी व मारवाड़ी बोलती है, उसके बाल लम्बे एवं कद सामान्य है तथा उसके बांये नाक पर मस्स है। जेसराज पीपलवा आदर्श विद्या मन्दिर विद्यालय में कक्षा आठवीं की छात्रा है। सनद रहे कि दो वर्ष पहले लाडनूं चूंगी नाके के पास से दो वर्षिय पियूष शर्मा नाम का एक लड़का भी गुम हुआ था, जिसका पुलिस आज तक पता नहीं लगा पाई है। रतनगढ़ निवासी पियूष का सुजानगढ़ ननिहाल है, उसी पियूष के पड़ौस की लड़की गुड़िया सोमवार को अपने घर से गुम हो गई। जिससे मौहल्लेवासियों में अपने नाबालिग बच्चों के प्रति चिन्तित है। पुलिस थाने में गुमसूदगी दर्ज करवाई गई है।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here