रणधीसर सहित आस-पास की आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के निवासियों की आय के एकमात्र स्त्रोत रणधीसर पहाड़ी की तलहटी में खनन करने की स्वीकृति प्रदान करने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत रणधीसर के सरपंच भवानीसिंह ने खान एवं पर्यावरण राज्य मंत्री राजकुमार रिणवां को ज्ञापन सौंपा। भानीसरिया तेज. की सरपंच रेखा कंवर, आबसर सरपंच चन्दा स्वामी, रणधीसर सरपंच भवानीसिंह, उप सरपंच बहादूरसिंह तथा हरासर सरपंच के हस्ताक्षरों वाले ज्ञापन में लिखा है कि ग्राम पंचायत रणधीसर में रणधीसर पहाड़ी एक मात्र औद्योगिक क्षेत्र है, जो कि भौगोलिक दृष्टिकोण से हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू व बीकानेर जिलों में एक मात्र खनन क्षेत्र हैं।
इस पहाड़ी से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिला हुआ है, जिसके कारण उनके घरों का चुल्हा जलता है। लेकिन खनन कार्य बंद होने से हजारों लोगों के सामने फाके करने की नौबत आ गई है। विगत दो वर्षों से खनन कार्य बंद होने से लगभग 1000 टैक्टर, 500 ट्रक-डम्फर व 200 ऊंट गाड़ा चालकों सहित हजारों मजदूर बेरोजगार हो गये हैं तथा 500 से अधिक दुकानदार भी प्रभावित हो रहे हैं। इसके अलावा पहाड़ी के नजदीक की जोगलिया, जैतासर, पड़िहारा, लोहा, हरासर, आबसर, भानीसरिया आदि ग्राम पंचायतें भी प्रभावित हो रही है। ज्ञापन में बकाया राजस्व के भुगतान पर सहमति जताते हुए लिखा है कि पहाड़ी के सौंदर्यकरण को बरकरार रखते हुए पर्यावरण संरक्षण करने के साथ ही चिन्हित क्षेत्र में खनन कार्य करने का विश्वास दिलाया है।