बीमा योजनाओं के प्रति ग्रामिणों ने दर्शाया उत्साह

insurance plans

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रिय ग्रामिण बैंक की नया बास शाखा द्वारा तहसील के भीमसर, लोढ़सर एवं मींगणा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना की चौपाल का आयोजन किया गया। शाखा प्रबन्धक जनार्दन जांगीड़ ने बताया कि जीवन ज्योति योजना के तहत 203 एवं जीवन सुरक्षा योजनार्न्तगत 207 बीमा आवेदन प्राप्त हुए। भारत सरकार की इस कल्याणकारी योजार्न्तगत 12 रूपये प्रतिवर्ष प्रिमियम पर दो लाख का दुर्घटना एवं 330 रूपये प्रति वर्ष प्रिमियम पर दो लाख का जीवन बीमा किया जाता है।

जीवन ज्योति बीमा योजना में 18 से 50 वर्ष तक की उम्र का कोई भी बैंक खाता धारक एवं जीवन सुरक्षा योजना में 18 से 70 वर्ष तक की उम्र का कोई भी बैंक खाता धारक शाखा में अपना बीमा करवा सकता है। चौपालों पर शाखा से सन्तोष चौधरी, सतपाल जोशी, एस.डी. वार्ष्णेय एवं चन्द्रशेखर दाधीच ने भाग लिया। योजना के प्रति ग्रामिणों ने जबरदस्त उत्साह प्रदर्शित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here