गुर्जर आरक्षण आन्दोलन के ताप से तपा सुजानगढ़

Gujjar reservation Movement

प्रदेश में चल रहे गुर्जर आरक्षण की आग की तपन से अब सुजलांचल क्षेत्र भी तपने लगा है। कस्बे में देवनारायण के वंशजों ने मंगलवार को पथिक सेना संगठन एवं वीर गुर्जर नवयुवक मण्डल के बैनर तले गांधी चौक से रैली रूप में रवाना होकर उपखण्ड कार्यालय तक सरकार विरोधी नारे लगाते हुए आरक्षण देने की मांग की। उपखण्ड कार्यालय पंहूचने के बाद रैली को सम्बोधित करते हुए पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने कहा कि बुधवार शाम तक सरकार आन्दोलनकारियों से वार्ता नहीं करेगी तो शेखावाटी क्षेत्र में आन्दोलन को और तेज किया जायेगा।

पोसवाल ने लोगों को धैर्य के साथ आन्दोलन को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि अगर सरकार गोली चलायेगी तो हम क्रान्तिकारी आन्दोलन करेंगे। पोसवाल ने कहा कि अगर मामला पहले से ही न्यायालय में विचाराधीन था तो सरकार ने हमसे वादा क्यों किया, और अब जब वादा कर लिया है तो फिर न्यायालय का बहाना बनाकर गुमराह क्यों किया जा रहा है? सभा के बाद प्रधानमंत्री के नाम नायब तहसीलदार गणेशीलाल को संगठनों के पदाधिकारियों ने पांच सूत्री ज्ञापन सौंपकर चुनाव के समय भाजपा द्वारा किये गये वादों को पूरा करने, सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा लाये गये अधिसूचित जातियों में विशेष आरक्षण से उन्हे देश की मुख्य धारा में लाने सम्बन्धी अध्यादेश के लागू करने, भारतीय सेना में गुर्जर रेजीमेंट बनाने, सन 1857 से लेकर 1947 तक के गुर्जर समाज के बलिदान के इतिहास को प्रकाशित करने, गुर्जर समाज की बस्तियों को जंगल, वन, खनन क्षेत्र से मुक्त किये जाने की मांग की गई है। इस अवसर पर रतनलाल हाकला, कालू लुहार, बुधमल गुर्जर, बाबूलाल लीलू, रामनिवास गुर्जर, गोपाल गुर्जर, बंशी गुर्जर, केसरीचन्द लीलू, मूलचन्द छावड़ी, नरेन्द्र लीलू, जगदीश दौराता, कालू लीलू, विजय सिराधना सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here