रणनीति के तहत किया जायेगा आन्दोलन – पोसवाल

Gujjar reservation Movement

गुर्जर आरक्षण आन्दोलन की आंच शेखावाटी तक पहंची है। पथिक सेना संगठन ने गुर्जर आन्दोलन को लेकर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ सुजला क्षेत्र का दौरा कर आन्दोलन की रणनीति बनाई है। पोसवाल ने चुनावी घोषणा पत्र में गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण का वादा कर सता में आई भाजपा सरकार को अब चेत जाना चाहिये।

देश की गलत राजनीति ने साजिशवश गुर्जरों को शिक्षा, राजनीति, सरकारी नौकरियों एवं देश की मुख्य धारा से वंचित रखा है। न्यायालय के अड़ंगे के बिना पांच प्रतिशत आरक्षण दिये जाने की पैरवी करते हुए पोसवाल ने कहा कि शेखावाटी में प्रथम व द्वितीय गाईड लाईन की दो टीमें बनाई गई है, जो एक रणनीति के तहत आन्दोलन का नेतृत्व करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here