चिलचिलाती तेज धूप में एक दर्जन गांवों का दौरा कर पूर्व शिक्षा मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने ग्रामिणों से रूबरू हो कर उनके अभाव अभियोग सुने। विभिन्न गांवों की चौपालों पर एकत्रित ग्रामिणों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संसद में लाया गया भूमि अधिग्रहण विधेयक किसानों के साथ छलावा है।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह की सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण विधेयक से किसानों की मर्जी के बिना उनकी भूमि का अधिग्रहण नहीं किया जा सकता था, जिसमें फेरबदल कर भाजपा सरकार किसानों की जमीन कॉरपोरेट घरानों को देने पर आमादा है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा के शासन गांव, गरीब किसान सहित सभी वर्ग परेशान है। अतिवृष्टि, ओलावृष्टि से हुए नुकसान का किसानों को जो मुआवजा दिया गया है, वह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आठ बीघा जमीन पर खराबा होने पर 27 हजार रूपये मुआवजा दिया जा रहा है, जो बहुत ही कम है। सरकार से सभी किसानों को उनके द्वारा जोती गई समस्त भूमि पर हुए खराबे का मुआवाजा देने के साथ ही किसानों के चार माह के स्थान पर छ: माह के बिजली बिल माफ करने की मांग की है। पूर्व मंत्री ने कहा कि किसानो एवं गरीबों मजदूरों व दलितों के हितो के लिए कांग्रेस संघर्ष करेगी।
पंचायत समिति के प्रधान गणेश ढाका ने मतदाताओं का अभार व्यक्त करते हुए गांव के विकास के लिए सदैव तत्पर रहने के साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर पंचायतराज की योजनाओं के तहत विकास के नये आयाम स्थापित करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा ने कहा कि भाजपा के शासन में हर तबके का आदमी परेशान है और गांव का विकास अवरूद्ध हो गया है। कही पर नरेगा पर मजदूर नही लग रहे हैं तो महा नरेगा में पक्के निर्माण में बीएसआर की दरे कम करने से सरपंच निविदाओं का बहिष्कार कर रहे हैं।
पूर्व मंत्री एवं पीसीसी उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल, पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, प्रधान गणेश ढ़ाका, पूर्व जिला प्रमुख व कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, पूर्व कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष सुरजाराम ढाका, विद्याधर बेनीवाल, उपप्रधान दीवानसिंह भानीसरिया, बीदासर प्रधान सन्तोष, रतनगढ़ प्रधान गिरधारीलाल, हंसराज पुजारी, धर्मेन्द्र कीलका, लक्ष्मीनारायण मेघवाल, सुरेन्द्र राव, बजरंगलाल हुड्डा, लुणाराम, मांगीलाल मेघवाल, बुधनाथ महिया सहित सभी अतिथियों का भूराराम ढ़ाका, धन्नाराम ढ़ाका, रेखाराम ढ़ाका, चेतनराम ढ़ाका, भागीरथराम ढ़ाका, नोपाराम नैण, आदूराम मण्डा, चूनाराम तरड़, बेगाराम मण्डा, पूर्व सरपंच खेताराम, घासीनाथ सिद्ध, धन्नाराम ढ़ाका, बन्नेसिंह, मीरांदेवी ढ़ाका, संजूदेवी सारण, रेखाराम, दूलाराम जाखड़, सरदाराम ढ़ाका, गिद्धनाथ सिद्ध, देवानन्द, दुर्गनाथ, पेमाराम सहित अनेक ग्रामिणों ने माल्यार्पण कर एवं साफा पहना कर स्वागत किया।