अखिल राजस्थान लेबोरेट्री टैक्नीशियन कर्मचारी संघ एकीकृत की जिला शाखा चूरू के जिला अध्यक्ष का चुनाव 24 मई सोमवार को होगा। संघ के जिला अध्यक्ष राजेश गौड़ ने बताया कि अखिल राजस्थान लेबोरेट्री टैक्नीशियन कर्मचारी संघ जयपुर के निर्देशानुसार चूरू जिला अध्यक्ष का चुनाव 24 मई सोमवार को राजकीय भरतीया चिकित्सालय चूरू परिसर में होगा। चुनाव के निर्वाचन अधिकारी डा. रवि अग्रवाल व पर्यवेक्षक सुधीर सेतिया, पवन भाटी, देवीदत बोध होंगे।