अहिंसा विकास मंच द्वारा गत दिवस गांधी चौक में आयोजित सभा की गई घोषणा की क्रियान्वति करते हुए पुलिस थाने में पानी का टेंकर भेजकर योजना का शुभारम्भ किया गया। भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा ने पेयजल सप्लाई के टेंकर योजना का शुभारम्भ करते हुए मंच की प्रशंसा करने के साथ ही योजना की सफलता की शुभकामनायें दी। सब इंस्पेक्टर रामकुमारसिंह ने पेयजल सप्लाई को पुण्य कार्य बताया। इस अवसर पर मंच अध्यक्ष सुभाष बेदी ने सभी से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर हनुताराम ढ़ाका, खुशीराम चान्दरा, श्रवण सुरोलिया, देवेन्द्रकुमार, खुर्शीद अहमद, गोपालनाथ विजय चौहान सहित अनेक लोग उपस्थित थे।