अहिंसा विकास मंच भीषण गर्मी में टैंकरों द्वारा पेयजल सप्लाई की जा रही है। सोमवार को कस्बे की हरिजन बस्ती में टैंकर से पेयजल सप्लाई करने पर मौहल्लेवासियों ने पार्षद बाबूलाल कुलदीप के नेतृत्व में मंच अध्यक्ष सुभाष बेदी का माला पहनाकर स्वागत किया। पार्षद बाबूलाल कुलदीप ने कहा कि इस भीषण गर्मी में नि:शुल्क पानी सप्लाई के कार्य करना बहुत बडा पुण्य कार्य है।
इस मौके पर पार्षद बाबुलाल कुलदीप ने अहिंसा विकास मंच के अध्यक्ष बेदी से वार्ड न.34 में सरकारी स्कुलों में गर्मी की छुटिटयों में कक्षा 8वीं व 10वीं के छात्र-छात्राओं के लिये कोचिंग क्लास लगाने की मांग की। इस मौके पर पूर्व पार्षद भंवरलाल सुगंत, पार्षद ओमप्रकाश सियोता, भंवरलाल सुगंत, दानाराम लाखन, घनश्याम लाखन सहित हरीजन बस्ति के मौहल्लेवासियो ने बेदी का स्वागत किया।