
कस्बे की पेयजल सप्लाई को सुनियोजित एवं नियमित अन्तराल से करवाने को लेकर अहिंसा विकास परिषद के अध्यक्ष सुभाष बेदी व जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता जे. आर. नायक व ए.ई.एन. रामेश्वरलाल चौधरी के साथ बैठक हुई। बैठक में नायक ने बेदी को बताया कि बिजली की नियमितता नहीं होने के कारण नलकूपों के बंद रहने से नियमित सप्लाई नहीं हो कर आठ-दस दिनों से हो रही थी, जिसे बंद नलकूपों को ठीक करवाने के बाद अब सप्लाई चार-पांच दिनों से हो रही है तथा शीघ्र ही और सुधार कर सप्लाई तीन दिन में करने के प्रयास किये जा रहे हैं। अधिशाषी अभियन्ता के अनुसार अधिकतर सप्लाई लाईनें चौक है, जिनके कारण पानी का प्रेशर कम रहता है। एक्सईएन ने बताया कि 80 प्रतिशत लाईनों को बदलने के लिए आपणी योजना में स्वीकृत मिल चूकी है।