भीषण गर्मी के दौरान कस्बे व्याप्त पेयजल संकट को देखते हुए व्यवस्था को सुधारने के लिए अहिंसा विकास मंच के अध्यक्ष सुभाष बेदी ने वार्ड नं 33, 34 व 35 में नि:शुल्क टैंकरो से पानी आपूर्ति करवा कर जलदाय विभाग से जलापूर्ति की व्यवस्था को दुरूस्त करवाने की मांग की है। सुभाष बेदी ने बताया कि पार्षद प्रदीप टाक व पूर्व गिरदावर खेमाराम मेघवाल के कर कमलों से पानी आपूर्ति टेंकरों द्वारा करवाई गई।
इस मौके पर पार्षद प्रदीप टाक ने कहा कि सुभाष बेदी ने जो कस्बे जनआन्दोलन चलाया है वह सराहनीय कदम है, इससे गर्मी के दौरान लोगों को राहत मिलेगी। नि:शुल्क जल वितरण कार्यक्रम में दुलीचंद खटीक, रामेश्वरलाल खटीक, खुर्शीद अहमद, रमजान, अजीज कुंजड़ा, मोहम्मद रमजान, श्रवण सुरोलिया, तेजकरण मावतवाल ने इस जन आन्दोलन में सहयोग किया ।