जिला कलेक्टर ने की गुलेरिया में जनसुनवाई

District Collector Archana Singh

जिला कलेक्टर अर्चनासिंह ने निकटवर्ती ग्राम पंचायत गुलेरिया के अटल सेवा केन्द्र में शुक्रवार को जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य, तहसीलदार पुरूषोतम जांगीड़, पुलिस उप अधीक्षक हेमाराम चौधरी, नायब तहसीलदार गणेशीराम, विकास अधिकारी त्रिलोकाराम दैया, सरपंच सुनीता भाटी, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता जे.आर. नायक, पंचायत समिति के एइएन मोहनलाल, असलम खान पटवारी, आपणी योजना के अधिशाषी अभियन्ता बलवीरसिंह, ग्रामसेवक जुगलकिशोर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई के दौरान महिलाओं द्वारा शराब बंदी, चयनित परिवारों को तीन-चार महीने से गेंहू नहीं मिलने, विधवा पेंशन सहित अनेक समस्यायें कलेक्टर के समक्ष रखी। जिला कलेक्टर अर्चनासिंह ने कहा कि शिक्षा और चिकित्सा के लिए जब हम सरकार की मदद का इंतजार नहीं करते तो फिर शौचालय निर्माण के लिए भी सरकार की मदद का इंतजार नहीं करते हुए प्राथमिकता के आधार पर शौचालय बनवायें। जिला कलेक्टर ने बताया कि ओडीएफ मुक्त ग्राम पंचायत को सरकार की ओर से पांच लाख रूपये दिये जाते हैं। उन्होने कहा कि सुजानगढ़ व बीदासर पंचायत समितियों की वजह से कहीं हमारा जिला प्रदेश में पीछे नहीं रह जाये।

गेंहू की शिकायत छोड़ आगे बढ़ गई कलेक्टर
बीपीएल परिवार की महिलाओं द्वारा पिछले तीन-चार महीनों से राशन के गेंहू का वितरण नहीं होने की शिकायत को जिला कलेक्टर ने पूरी तरह से नजर अंदाज कर दिया और इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दिया। जिला कलेक्टर ने तीन-चार माह से गेंहू नहीं मिलने की शिकायत पर कोई जवाब नहीं देते हुए ओडीएफ के मुद्दे पर आगे बढ़ गई और बीपीएल परिवारों के गेंहू के मुद्दे को जनसुनवाई में भुला दिया गया।

अगस्त 16 तक आपणी योजना का पानी मिलने की सम्भावना
जनसुनवाई के दौरान आपणी योजना के अधिशाषी अभियन्ता बलवीरसिंह ने बताया कि आपणी योजना के तहत गांवों में टंकियों के माध्यम से नहर के पानी का वितरण किया जायेगा। योजना के पहले चरण का काम पूरा हो गया है। एक्सईएन ने बताया कि अगस्त 2016 तक आपणी योजना के माध्यम से पेयजल सप्लाई शुरू करने की सम्भावना है, जिसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here