निकटवर्ती गांव बोथियावास के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की 14 छात्राओं को खान एवं पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवां ने साइकिलें वितरित की। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामिणों को सम्बोधित करते हुए खान एवं पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवां ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। एक बालिका दो घरों का कल्याण करते हुए उन्हे रोशन करती है तथा भारत निर्माण में अपना योगदान देते हुए आगामी पीढ़ी को संस्कारित करने का कार्य करती है।
क्षेत्र की समस्याओं का जिक्र करते हुए रिणवां ने कहा कि आगामी 6 महीने में पानी, बिजली, चिकित्सा सहित सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करने के प्रयास किये जा रहे हैं। पिछली कांग्रेस सरकार पर बरसते हुए खान एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि कैग की ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2013 में राज के खजाने को जमकर लूटा। सरकार का एक रूपये मेें से मात्र तीन पैसे ही विकास कार्योँ पर खर्च हो रहे हैं, शेष 97 पैसे कर्मचारियों के वेतन एवं अन्य मदों पर खर्च हो जाते हैं। रतनगढ़ विधायक ने बताया कि क्षेत्र की 1900 ढ़ाणियों में से 700 ढ़ाणियों में विद्युत कनेक्शन कर दिये गये हैं तथा शेष 1200 ढ़ाणियों आगामी दो ढ़ाई महीनों में कनेक्शन हो जायेंगे। पानी के मुद्दे पर बात करते हुए मंत्री ने कहा कि अधिकारी भगवान से भी नहीं डरते हैं, जिससे वेतन लेकर भी काम नहीं करते हैं।
रिणवां ने आगामी कुछ दिनो में छापर में जनसुनवाई करने का कहते हुए कहा कि जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को बैठाकर रखूंगा तथा काम नहीं करने पर तुरन्त प्रभाव से उन्हे निलम्बित कर दिया जायेगा। क्षेत्र की रणधीसर पहाड़ी को वापस चालू करने की मांग के जवाब में खान एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से उनकी तीन बार वार्ता हो चूकी है तथा मुख्यमंत्री को बताया गया है कि पहाड़ी के बंद होने से तीन-चार हजार लोग बेरोजगार हो गये हैं। रणधीसर सरपंच भवानीसिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत के गांवों में पानी के लिए टंकिया बनी हुई ट्यूबवैल बने हुए हैं, पाईप लाईन बिछी हुई है, इसके बाद भी अधिकारी हठधर्मिता और लापरवाही के कारण पानी नहीं मिल रहा है। जिससे ग्रामिणों के साथ-साथ पशुधन भी प्यासा मर रहा है।
इस अवसर पर कानाराम कांटीवाल, जयराम जांगीड़, ओमप्रकाश प्रजापत, अर्जुनसिंह फ्रांसा, जैतासर सरपंच गिरधारी मेघवाल, मंचासीन थे। अतिथियों का स्वागत सरपंच भवानीसिंह, कुन्दनमल पुनियां, श्यामलाल मेघवाल, भंवरसिंह सहित अनेक ग्रामिणों ने माला पहनाकर व साफा बांध कर किया। इस अवसर पर राकेश ढ़ेनवाल, पुटिया राजा, श्यामसुन्दर पारीक सहित अनेक लोग उपस्थित थे।