गांव ईयारा में रविवार को तहसील स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुवात की गई। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सरपंच सोहनलाल लोमरोड़ ने की जबकि मुख्य अतिथि पुखराज केवटिया थे। विशिष्ट अतिथि सोहनसिंह, भींमसिंह, दुर्गाराम, ओमप्रकाश जाखड़ थे।
अतिथियो का स्वागत शंकर लोमरोड़, भगीरथ कस्वा, जालमसिंह ने किया। अतिथियो ने दोंनो टीमों ईयारां व साजनसर के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन मैच ईयारा टीम ने 21 रनों से जीता। विजेता टीम कैप्टन हरेन्द्र लोमरोड़ का स्वागत किया गया। आयोजन प्रवक्ता सुखराम ने बताया कि 28 टीमों ने भाग लिया है। यह प्रतियोगिता 8 दिन तक चलेगी।