नागौर जिले के कुम्हारी गांव में ढ़ाई सौ गायों की निर्मम हत्या पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए राजस्थान गौ सेवा समिति जयपुर के संभाग प्रभारी महावीर पोसवाल ने कहा कि यह सनातन धर्म की अस्मिता पर हमला है। ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए समस्त जाति, समूदाय के लोगों को एकजूट होकर संघर्ष करना चाहिये। पोसवाल सामूहिक गौ हत्याकाण्ड के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हे फांसी दिये जाने की सरकार से मांग की है।
पोसवाल ने कहा कि समिति की मांग पर सरकार ने दबाव में आकर गौ मंत्रालय की स्थापना की घोषणा तो कर दी, लेकिन धरातल पर अब तक इसकी क्रियान्विति नहीं हो पाई है, जिसके कारण गौ हत्यारों के हौंसले बुलन्द है। सरकार अविलम्ब गौ हत्या पर रोक लगाकर गौ भक्तों की भावनाओं के साथ न्याय करे।