
स्थानीय न्यायालय परिसर में लाईब्रेरी हॉल का शिलान्यास शनिवार को एडीजे नेपालसिंह ने विधि विधानपूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया। वरिष्ठ अधिवक्ता रामसिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में गोरधन चौधरी ने शिलान्यास का पत्थर रखा। इस अवसर पर मुंसिफ मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र कौशिक सहित अभिभाषक संघ अध्यक्ष एड. कुम्भाराम आर्य, डा. महेन्द्र गुलेरिया, अशोक कुमार पारीक, हेमन्त शर्मा, मो. मौलानी, बनवारीलाल बिजारणियां, महेश शर्मा, सुरेन्द्र मिश्रा, देवेन्द्रसिंह राठौड़, भंवरलाल शर्मा, बजरंगसिंह रूहेला, ओमप्रकाश घोटिया, तोलाराम, श्यामनारायण राठी, बनवारीलाल खीचड़, भंवरलाल जांगीड़,मो. दयान, सन्तोष सोनी, सलीम खान सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एड. कुम्भाराम आर्य ने बताया कि लाईब्रेरी हॉल के निर्माण के लिए राज्य सरकार के विधि विभाग द्वारा 27 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
Ak achi soch h laybari ki mohmmad Rafiq kihlaji oliayan garup sujangarh to Rajasthan India pvt 9887786294 aaidi yo KO mohmmad Rafiq kihlaji ki taraf si badai datah hu