दूषित पानी की निकासी का प्रबन्ध करवाने की मांग

contaminated water

दूषित जल निकासी संघर्ष समिति सुजानगढ के अध्यक्ष त्रिलोकचंद दैय्या, पार्षद मनोज पारीक, पार्षद रामज्योति सांखला ने रेल मंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित कर रेल्वे स्टेशन माल गोदाम के पीछे से गन्दे पानी की निकासी के माकूल प्रबन्ध करवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया तत्कालीन आयुक्त नगरपरिषद सुजानगढ़ ने रेलवे माल गोदाम के पीछे से जमालपुरा पम्प हाउस तक रेल्वे ट्रेक के पास-पास गन्दे पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण की स्वीकृती के लिए वरिष्ठ मण्डल अभियन्ता पूर्व उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर को स्वीकृति पत्र लिखा।

ज्ञापन में बताया गया है कि रेलवे मण्डल जोधपुर ने उक्त गन्दा पानी निकासी के लिए नाला रेल्वे माल गौदाम के पीछे से 600 मीटर लम्बा एवं 1:30 मीटर चौडा सी.22 तक एवं सी.22 से रेलवे ट्रैक के नीचे से निकालने का तकमीना के आधार पर लागत 161.66 लाख रूपये का बनाकर नगरपरिषद सुजानगढ़ को भिजवाया गया। जिसे परिषद द्वारा जमा करवा दिया गया। ज्ञापन में मोहनलाल प्रजापत ,रामज्योती ,राकेश शर्मा ,सुमन मेघवाल नोरतन बागड़ा ,वैद्य भंवरलाल शर्मा ,सत्यनारायण सांखला ,बीरबल प्रजाप्रत ,राकेश शर्मा सहित अनेक पार्षदगणो के हस्ताक्षर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here