
कस्बे की होनहार छात्रा चंचल गौड़ ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में 10 सीजीपीए अंक हासिल कर उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की है। अपनी मां श्यामादेवी को प्रेरणा स्त्रोत मानने वाली चंचल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता एड. सुरेश शर्मा व दादा को दिया है। चंचल ने बताया कि भविष्य में वह कड़ी मेहनत कर एक चिकित्सक बनना चाहती है।