आपकी दुआ से एकदम स्वस्थ हूं:भंवरलाल मेघवाल

Bhanwarlal Meghwal

पूर्व शिक्षा मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने सुजानगढ तहसील के एक दर्जन गांवो का दौरा कर अभाव अभियोग सुने । मेघवाल बुधवार को ग्राम मालकसर ,जीली ,लिखमणसर मूदडा ,कानूता ,बाघसरा तेलाप भाषीण गेडाप में ग्रामीणो के अभाव अभियोग सुनते हुए पंचायत राज चुनाव में काग्रेस को विजय दिला कर सुजानगढ बीदासर पंचायत समिति में काग्रेस का प्रधान बनाने पर ग्रामीणो का आभार जताया । मेघवाल ने ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए आप लोगो की दुआ का कमाल है कि वह पूर्णतया: स्वास्थ्य है और आपके दर्शन करने का अवसर मिला ।

उन्होने कहा कि भाजपा शासन काल में गांव में पेयजल संकट ,किसानो को उचित मुआवजा ,पेशन धारको ,सरकारी अस्पतालो में पर्याप्त मात्र में दवाओ का अभाव बना हुआ है । राजस्थान व केन्द्र में भाजपा का शासन होने के बावजूद भी किसानो, मजदूरो दलितो की समस्याए बढ रही है । प्रदेश में किसानो की बेहत दयनीय स्थिति बनी हुई है और प्रदेश के किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे है । पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा ने कहा कि काग्रेस सरकार के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओ को राजस्थान सरकार बंद करने पर आमदा है खाद् सुरक्षा अधिनियम के तहत चयनित परिवारो को मिलने वाला गेहू की मात्र घटा कर प्रत्येक व्यक्ति पांच किलो कर दी वह भी पर्याप्त मात्र में एवं समय नही मिल रहे है । किसानो का बिजली का बिल छह माह तक का माफ करना चाहिए लेकिन सरकार ने मात्र चार माह के बिल माफ किये गए है। उन्होने कहा कि गांव में पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान है ।

नव निर्वाचित प्रधान गणेश ढाका ने ग्रामीणो को विश्वास दिलाया कि आपके आर्शिवाद के बदौलत प्रधान बना हू और आपके मान सम्मान में कमी नही आने दि जाएगी विकास कार्यो में कमी नही आने दि जाएगी । इस मौके पर उप प्रधान दिवानसिंह भानिसरिया ,राधेश्याम अग्रवाल ,किसान नेता सूरजाराम ढाका ,जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ,कृषि उपज मंडी के चैयरमैन प्रतिनिधि भंवरलाल ढाका विद्याधर बेनीवाल ,ने ग्रामीणो को सम्बोधित किया । ग्राम जीली में रामनिवास बिडासरा ,सरपंच गोपालाराम बिडासरा ,पूर्व सरपंच नानूराम ,शिवकरण गोदारा ,ज्यान मोहम्मद ,उसमान आमीन हरीसिंह ,मंगतु खां सहित अनेक लोगो ने अतिथियो का माल्यापर्ण कर स्वागत किया । ग्रामीणो ने पानी की समस्या का जीक्र किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here