स्थानीय पुलिस ने सट्टे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है। हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह ने रेलवे स्टेशन के सामने से भंवरलाल पुत्र शिवकरण मेघवाल निवासी वार्ड नं. एक सुजानगढ़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 820 रूपये नगद व सट्टा पर्ची बरामद की है।
इसी प्रकार हैड कांस्टेबल भोमाराम ने गांधी चौक से महेन्द्र पुत्र विजयसिंह गिडिय़ा निवासी सुजानगढ़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 780 रूपये नगद व सट्टा पर्ची बरामद की है।