बहला-फुसलाकर विवाहिता को भगाकर ले जाने वाले युवक को स्थानीय पुलिस ने रविवार को लुधियाना से गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया है। जांच अधिकारी बलवीरसिंह ने बताया कि आरोपी लुधियाना निवासी सचिन मिश्रा को सोमवार को एसीजेएम सत्यपाल वर्मा की अदालत में पेश किया जहां से एक दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त हुआ। अदालत के आदेश पर विवाहिता ममता खीचड़ को उसके परिजनो को सौंप दिया है। गौरतलब रहे कि खीचड़ कॉलोनी निवासी राकेश जाट ने पुलिस थाने में 22 मई को मामला दर्ज कराकर पत्नी ममता को भगा ले जाने का आरोप सचिन पर लगाया था।