शांति भंग करने के आरोप में पांच गिरफ्तार

Arrested

शांति भंग करने के आरोप में विभिन्न थानों की पुलिस ने सात जनों को गिरफ्तार किया है। सुजानगढ़ पुलिस के अनुसार तनवीर पुत्र ओमसिंह राजपूत, अख्तर पुत्र मो. अनवर लीलगर, दीपचन्द पुत्र चम्पालाल हरिजन, अशोक पुत्र कालूराम लुहार सभी निवासीगण सुजानगढ़ तथा सुरेन्द्र पुत्र भंवरसिंह राजपूत निवासी बिराणियां तहसील फतेहपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार छापर पुलिस ने नौरंगदान पुत्र रतनदान चारण निवासी जोगलिया व मनोज पुत्र शंकरलाल चांवरिया निवासी पाण्डोराई छापर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here