शांति भंग करने के आरोप में विभिन्न थानों की पुलिस ने सात जनों को गिरफ्तार किया है। सुजानगढ़ पुलिस के अनुसार तनवीर पुत्र ओमसिंह राजपूत, अख्तर पुत्र मो. अनवर लीलगर, दीपचन्द पुत्र चम्पालाल हरिजन, अशोक पुत्र कालूराम लुहार सभी निवासीगण सुजानगढ़ तथा सुरेन्द्र पुत्र भंवरसिंह राजपूत निवासी बिराणियां तहसील फतेहपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार छापर पुलिस ने नौरंगदान पुत्र रतनदान चारण निवासी जोगलिया व मनोज पुत्र शंकरलाल चांवरिया निवासी पाण्डोराई छापर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।