स्टेशन रोड़ स्थित शराब ठेके को हटाने की मांग को लेकर गत 16 दिनों से उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरना दे रहे व्यापारी राजकुमार तंवर ने उपखण्ड अधिकारी से हुई वार्ता के बाद अपना आन्दोलन समाप्त करने की घोषणा की है।
उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य, आबकारी सी.आई. आर.एल. गर्वा, पुलिस उप अधीक्षक हेमाराम चौधरी के साथ धरनार्थी राजकुमार तंवर एवं अन्य व्यापारियों की वार्ता हुई। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लिखित आश्वासन देने के बाद राजकुमार तंवर ने अपना धरना समाप्त करने की घोषणा की। वार्ता में व्यापारी हरिदत प्रजापत, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।