शहर के नया बास में अंग्रेजी शराब के ठेके को हटाने की मांग को लेकर मौहल्लेवासियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे से भी अधिक समय तक मौहल्लेवासी ने नारेबाजी करते हुए शराब ठेके को हटाने की मांग पर अड़े रहे। शराब ठेके के विरोध में पुरूषों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए महिलाओं ने सड़क पर उतर कर विरोध किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने शराब ठेके पर पत्थर बाजी भी की, लेकिन पत्थरबाजी की किसी प्रकार से कोई पुष्टी नहीं हुई।
ठेके पर प्रदर्शन करने के बाद प्रदर्शनकारियों व महिलाओं ने घण्टाघर के पास स्थित आबकारी कार्यालय पंहूचकर वहां भी प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पंहूचे एसआई रामकुमार ने बताया कि मेरे सामने पत्थरबाजी नहीं हुई तथा मेरे आने से पहले हुई है तो मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है। रामकुमार ने मौहल्लेवासियों से समझाईश की, लेकि न मौहल्लेवासी शराब ठेके को बंद करवाने पर अड़े रहे तथा एक बार ठेके का शटर बंद करवाकर ही मौहल्लेवासी शांत हुए। सब इंस्पेक्टर रामकुमार ने बताया कि नाथो तालाब रोड़ पर नये खुले शराब ठेके का मौहल्लेवासियों द्वारा विरोध करने की सूचना मिलने पर मौके पर जाकर समझाईश करने पर मौहल्लेवासी शांत हो गये। नंदलाल स्वामी ने बताया कि मौहल्ले के बीचों बीच शराब की दुकान होने से मौहल्लेवासियों का शांन्त वातावरण अशांत हो सकता है, जिसको लेकर मौहल्ले में भारी विरोध है।
महिलाओं ने बताया कि मंदिर एवं स्कूल के आने जाने का रास्ता है, इस रास्ते पर अंग्रेजी शराब की दुकान होने से स्कूली बच्चों एवं बच्चियों पर प्रतिकूल असर पडता है और मंदिर जाने वाली महिलाओं को परेशानी होती है। इसी प्रकार ग्राम कातर में खुले शराब ठेका का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने शराब ठेका के ताला लगा कर विरोध किया। बीदासर उपप्रधान महेन्द्र सारण के नेतृत्व में सैकडों ग्रामिणों ने विरोध करते हुए शराब ठेका हटाने की मांग की है। ग्रामिणों ने बताया कि गली मोहल्ले में शराब की दुकान खुलने से ग्रामवासियों में भारी रोष है। इसी प्रकार सुजानगढ़ में रेलवे स्टेशन के पीछे की बस्ती में एवं रेल्वे प्लेटफार्म नं 2 के समीप खुलने जा रही शराब की दुकान का आवंटन रदद् करने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर एक दर्जन लोगो ने प्रदर्शन करते हुए उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर प्रस्तावित शराब की दुकान को खोलने की इजाजत नही देने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि शराब ठेकेदार ,शराब दुकान हेतू अवैद्य दुकान निर्माणकर्ता व आबकारी अधिकारी सुजानगढ ने षड़यन्त्र पूर्वक उक्त स्थान का चयन किया।
जिसमें तीनों की भूमिका आमजन विरोधी व निजी स्वार्थपरक है। ज्ञापन में पृथ्वीराज गोदारा, सुरेश चंद्र, राजकुमार, मुन्नालाल, हनुमानमल, पार्षद लीलाधर खण्डेलवाल, प्रहलाद प्रजापत, पूर्व पार्षद लालचंद शर्मा, प्रभुदयाल सुरोलिया, हीरालाल गोदारा सहित सैकडो जनों ने हस्ताक्षर कर ज्ञापन उपखड अधिकारी को सौप कर कार्यवाही करने की मांग की है। इसी प्रकार स्टेशन रोड सिथत रामपुरिया कटला के पास स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान हटाने के लिए लगातार गयाहरवे दिन भी धरना जारी रहा। दुकानदार राजकुमार तंवर शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरने पर बैठा हुआ है। तंवर की मांग पत्र पर तहसीलदार के द्वारा शराब ठेके का सीमांकन करवाने पर सरकारी अस्पताल से शराब ठेके की दूरी मात्र 169.4 मीटर बताई गई है।