स्टेशन रोड़ पर रामपुरिया कटला के बाहर स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके को हटाने तथा आबकारी सीआई को हटाने की मांग को लेकर राजकुमार तंवर के नेतृत्व में उपखण्ड कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया। राज कुमार तंवर ने बताया कि आबकारी विभाग के स्थानीय अधिकारी को बार बार लिखित शिकायत करने के बावजूद भी स्टेशन रोड स्थित रामपुरिया कटला के पास अंग्रेजी शराब ठेका को हटाने को लेकर कोई कार्यवाही नहीं होने पर मजबूरन अनिश्चित कालीन धरना देना पड़ रहा है। धरने पर पार्षद मनोज पारीक, कमल मेघवाल, सत्यनारायण सांखला, सुभाष ढ़ाका, रूपाराम गुलेरिया, राहूल प्रजापत, गजानन्द मिश्रा, विजय चौहान, महबूब तेली सहित अनेक लोग धरने पर बैठे थे।