शहर की यातायात व्यवस्था एवं किराया टेम्पू युनियन एवं यातायात विभाग के अधिकारियों की बैठक उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अधिकारियों द्वारा शहर के नये बस स्टेण्ड, पुराने बस स्टेण्ड, घंटाघर से भोजलाई चौराहे ,लाडनूं बस स्टेण्ड सहित विभिन्न मार्गो का किराया राज्य सरकार द्वारा तय किराया लागू करने के लिए विभागीय रेट लिस्ट जारी की गई। जिस पर यूनियन के अध्यक्ष सत्यनारायण सांखला, बशीर खां फौजी, ओमप्रकाश पारीक ने तर्क दिया कि निर्धारित दरें दूरी नापने के बाद तय की जावे। जिस पर उपखण्ड अधिकारी ने चार सदस्यों की कमेटी गठित कर दुरी नापने के निर्देश दिये।
जिसमें यातायात विभाग के कलमीराम मीणा, शहर यातायात प्रभारी जयसिंह, टेम्पू यूनियन के अध्यक्ष सत्यनारायण सांखला, बशीर खां फौजी को शामिल किया गया है। उपखण्ड अधिकारी ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए आगामी 1 मई से वन वे को सुबह आठ बजे से रात्री आठ बजे रखने का आदेश दिया है । वन वे के दौरान बाजार में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा तथा जो भारी वाहन इस दौरान बाजार में प्रवेश करेंगे उन पर जुर्माना लगाया जायेगा। बैठक में यातायात प्रभारी जयसिंह ने वन वे को सरकारी असपताल से हटाकर रामपुरिया काटेज से करने का सुझाव दिया। जिससे सरकारी अस्पताल के सामने ट्रैफिक जाम नहीं हो।
जिस पर उपखण्ड अधिकारी ने मोहर लगाते हुए यातायात नक्शा बनाकर उपखण्ड कार्यालय में शीघ्र पेश करने के आदेश दिये। घंटाघर दिगम्बर जैन मंदिर व गांधी चौक रोड पर छोटे तिपहिया, दो पहिया वाहनों के दुकानों के सामने खडे रहने से यातायात प्रभावित होने की शिकायत पर गांधी चौक के पास पार्क पर पार्किग बनाने पर सहमति हुई। इस सम्बन्ध में उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि नगरपरिषद से चर्चा कर आगामी कार्यवाही को अमली जामा पहनाया जाएगा। बैठक में उपपुलिस अधिक्षक हेमाराम चौधरी, थानाधिकारी कुलदीप वालिया सहित अनेक लोग मौजूद थे।