ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं गांधी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवीन सत्र का शुभारम्भ

sujangarh school

कस्बे की शैक्षणिक धरोहरों ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं गांधी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के नव सत्र 2015-16 का शुभारम्भ नवीनतम तकनीक एवं उच्च गुणवता के साथ आज शनिवार को होगा। ओसवाल युवक सम्मेलन, स्थानीय प्रबन्ध समिति, जीवेम एज्यूकेशन झुंझुनू द्वारा आयोजित शुभारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि विधायक खेमाराम मेघवाल होंगे, जबकि अध्यक्षता नगरपरिषद सभापति डा. विजयराज शर्मा करेंगे व विशिष्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य होंगे।

ओसवाल युवक सम्मेलन के सचिव गोविन्द बाफना ने बताया कि ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं गांधी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के मौलिक स्वरूप को भारतीय परम्पराओं और मूल्यों के साथ बनाये रखते हुए समय की मांग और प्रतिस्पर्द्धा के अनुरूप नये कलेवर में पुर्नस्थापित हो चूके हैं। बाफना ने बताया कि दोनो विद्यालयों के प्रबन्धन की जिम्मेदारी झुुंझुनू एकेडमी का संचालन करने वाले जीवेएम एज्यूकेशन को दी गई है।

जिनके प्रबन्धकीय कौशल के साथ -साथ विद्यार्थी हिन्दी के साथ अंग्रे्रजी माध्यम की शिक्षा दोनो विद्यालयों में प्राप्त कर सकेंगे। बाफना ने बताया कि ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में वाणिज्य के साथ विज्ञान संकाय प्रारम्भ किया जा रहा है, जिसका सुजानगढ़ के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर दोनो विद्यालयों की वेबसाईट तथा स्वच्छ भारत -हमारा उत्तरदायित्व बैनर का विमोचन भी किया जायेगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए ओसवाल युवक सम्मेलन के अध्यक्ष मांगीलाल सेठिया, सचिव गोविन्द बाफना, जीवेएम के चेयरमैन डा. दिलीप मोदी व दोनो विद्यालयों के मैनेजर आशुतोष मोदी जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here