विद्यालयों को लीज पर देने का विरोध, अस्मिता बचाओ संघर्ष समिति का गठन

sujangarh school

स्थानीय ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय एंव श्री गांधी बालिका उच्च माध्यमिक को किसी अन्य को लीज पर दिये जाने के सम्बन्ध में गुरूवार को अग्रेसन भवन में सार्वजनिक सभा आयोजित हुई । आयोजित सभा में सर्वप्रथम विजयसिंह कोठारी ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि के सम्बन्ध मे जानकारी दी । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्राचार्य रूकमानंद शर्मा ने विद्यालय से जुडे संस्मरण सुनाए और लीज पर विद्यालयो को देने का विरोध किया पूर्व विधायक रामेश्वर लाल भाटी ने कहा कि दोनो विद्याालयों का अपना ऐतिहासिक महत्व रहा है ।

उसमें दोनो विधालयो को लीज पर दिया जाना उचित नही है । सार्वजनिक सभा में सर्व सहमति से श्री ओसवाल व गांधी बालिका विद्यालय अस्मिता बचाओ संघर्ष समिति का गठन हुआ। बैठक में विजयसिंह कोठारी ने प्रस्ताव रखा कि विद्यालय का संचालन स्थानीय स्तर सर्व समाज के प्रबुद्धजन करे तो वे तीन वर्ष जो भी घाटा हो वे वहन करेंगे और फायदा दोंनो विद्यालय रखेंगे। जिसका सभी ने खूब-करतल ध्वनी से स्वागत किया और विघालयो की वर्तमान समिति के अध्यक्ष को यह प्रस्ताव भेजने पर सहमति हुई। बैठक में भविष्य में अगर मांगे नही माने जाने पर धरना, प्रदर्शन व सुजानगढ बंद का निर्णय भी लिया गया।

इन्होने किया सबोंधित:- सार्वजनिक सभा को अग्रवाल समाज के माणकचंद सर्राफ, भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष ब्रहाप्रकाश शर्मा, नगरपरिषद नेता प्रतिपक्ष रामनारायण प्र्रजापत, कपडा व्यापार संघ के हाजी हनीफ भाटी, पार्षद बुद्धिप्रकाश सोनी, नरसाराम फलवाडिया, मदनलाल इदौंरिया, अजय चौरडिया, पवन नाहटा, पार्षद गणेश मण्डावरिया, महेश पारीक, नरेन्द्र भारती मिश्र, चम्पालाल तंवर, पवन स्वामी, विधाप्रकाश बागरेचा आदि ने सम्बोधित किया। सार्वजनिक सभा में शहर के व्यापारियों सहित पार्षदगण व सामाजिक कार्यकता उपस्थित रहे। सभा का संचालन एडवोकेट घनश्याम नाथ कच्छावा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here