स्थानीय पुलिस थाने में मारपीट कर रूपये निकालकर ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रोशन पुत्र इकबाल खां निवासी वार्ड नं. 15 सुजानगढ़ रविवार रात्री को दस बजे चांद बास फाटक से अपनी गाड़ी में सवार होकर जा रहा था। इरफान, सोनू, मोनू, गुलाम खां, यासिर, शोयब व रूस्तम ने अचानक आगे आकर उसे रोककर उसके साथ मारपीट की तथा गाड़ी के ड्रावर में पड़े 35 हजार रूपये निकालकर ले गये। पुलिस ने रोशन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।