
साण्डवा थानार्न्तगत गांव उंटालड़ के एक खेत में में एक जने ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार सांवतसिंह पुत्र हनुमानसिंह राजपूत उम्र 40 वर्ष निवासी उंटालड़ अपने खेत में ढ़ाणी बनाकर रहता था।
सोमवार सुबह नौ बजे वह खेत से गांव गया था तथा वापस लौटते में समय खेत की दूसरी सींव पर खेजड़ी के पेड़ के फंदा बांधकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई अमरसिंह ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उसका भाई सांवतसिंह कर्ज से परेशान था। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।