पथिक सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गत दिनों नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी की रैली में आत्म हत्या करने वाले दौसा के किसान गजेन्द्रसिंह की मौत पर राजनीति व अवसरवादिता हावी होने के आरोप के साथ ही राजनेताओं, मिडिया एवं प्रशासन पर संवेदनहीनता के आरोप लगाये हैं।
पोसवाल ने कहा कि गजेन्द्र की मौत को भुनाने के लिए सभी राजनैतिक दलों के नेताओं ने उसके घर पर दस्तक देकर लाखों रूपये की सहायता, परिजनों को नौकरी के साथ ही अन्य कईं प्रकार की बयानबाजी से पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति जताने की राजनैतिक कोशिश कर रहे हैं।
प्राकृतिक प्रकोप एवं कर्ज से परेशान किसानों द्वारा अपने घरों एवं खेतों में जीवन लीला समाप्त करने वालों को भी सहायता देने और शोक व्यक्त करने नहीं जाने वाले राजनेताओं पर सवाल उठाये हैं। पोसवाल ने बिना किसी भेदभाव के सभी किसानों को राहत एवं मुआवजा देने की केन्द्र व राज्य सरकार से मांग की है।