अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से चूरू जिले के कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात कर जिले की राजनैतिक एवं पार्टी व संगठन की चर्चा के साथ ही ओलावृष्टि से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की। प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी गुरूदास कामत, प्रतिपक्ष नेता रामेश्वरलाल डूडी, रतनगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी रहे पूसाराम गोदारा के नेतृत्व में जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी से मु्रलाकात की।
पूसाराम गोदारा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी से हुई शिष्टाचार मुलाकात में शिष्ट मण्डल ने जिले की राजनैतिक स्थिति एवं संगठन पर चर्चा के साथ ही प्रदेश में ओलावृष्टि एवं बेमौसम की बरसात से बर्बाद हुई फसलों का किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की। गोदारा ने सोनिया गांधी को बताया कि राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा मुआवजा ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। इस अवसर पर ईंयारा सरंपच सोहनराम लोमरोड़, कातर सरपंच जैसाराम प्रजापत, कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष प्रतिनिधि भंवरलाल ढ़ाका, सिकराय से पूर्व विधायक ममता भूपेश सहित अनेक कांग्रेसजन साथ थे।