स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाने की मांग

Smart card

वरिष्ठ नागरिक समिति ने कस्बे के बस स्टैण्ड पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाने की यातायात एवं परिवहन मंत्री युनूस खान से मांग की है। समिति की हरिकृष्ण व्यास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शहरी एवं ग्रामिण क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को रोड़वेज बसों में छूट मिल सके, इसके लिए सुजानगढ़ बस स्टेण्ड पर शिविर लगाने की मांग की है।

बैठक में बताया गया कि स्मार्ट कार्ड बनवाने पर ही रोड़वेज बसों में वरिष्ठ नागरिकों को छूट मिलती है और स्मार्ट कार्ड जिला मुख्यालय पर रोड़वेज आगार में ही बनाये जाते हैं तथा सुजानगढ़ क्षेत्र में तीन नगरपालिकायें, दो सौ से अधिक गांव हैं। जिनमें वरिष्ठ नागरिकों की संख्या हजारों में है। जिला मुख्यालय सुजानगढ़ के अंतिम छोर पर बसे गांव से दो सौ किमी दूर हैं, जिला मुख्यालय पर जाकर स्मार्ट कार्ड बनवाने में दो दिन का समय लग जाता है। बैठक में यातायात एवं परिवहन मंत्री के नाम से इस सम्बन्ध में एक प्रस्ताव पारित किया गया। जिस पर समिति के संरक्षक पूर्व जिला प्रमुख रामदेव ढ़ाका, अध्यक्ष हरिकृष्ण व्यास एवं महासचिव मांगीलाल पुरोहित के हस्ताक्षर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here