एक वार्ड के वाशिंदे दो राशन डीलरों के बीच राशन सामग्री के लिए भटक रहे हैं। इस तरह भटकने से परेशान होकर वार्डवासियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर राशन सामग्री दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि उनका वार्ड पहले 6 नम्बर था, जो अब 7 नम्बर है। पुराने राशन कार्ड के अनुसार राशन डीलर खुर्शीद अहमद काजी राशन सामग्री देता था।
नये राशन कार्ड से खुर्शीद अहमद काजी राशन सामग्री नहीं देता है और कहता है कि आपका नया वार्ड नं. 7 है, इसलिये सात नम्बर का डीलर मो. युसुफ गौरी से राशन सामग्री लो। युसुफ गौरी से मांगने पर वह कहता है कि आपका डीलर तो खुर्शीद अहमद काजी है। खुर्शीद अहमद से सम्पर्क करने पर उसने कहा कि वह तो नये 6 नम्बर वार्ड के लोगों को राशन सामग्री दे रहा है। ज्ञापन पर मो. हुसैन, आरीफ भाटी, अकरम, जमना, इलियास खां, सलीम, कासम, हीरालाल, इदरीश खां, साबिर, युसुफ, रोशन, शेर मोहम्मद आदि के हस्ताक्षर एवं अंगुठा निशानी है।