एक साढ़े सात वर्षिय मासूम बालिका को हवस का शिकार बनाने का संगीन मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रो के अनुसार पीडित बालिका के परिजनों ने थाने में हाजिर होकर पुलिस को बताया कि गत चार अप्रेल की दोपहर को उसकी साढ़े सात वर्षीय पुत्री दुकान से सामान लेने गई थी।
वापस आकर बोली कि मुझे प्यास लग रही है, पसीना आ रहा है तथा दर्द हो रहा है। पीड़िता ने 5 अप्रेल को अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। पीड़िता के परिजनों के अनुसार बालिका दुकान से सामान लेकर वापस आ रही थी, तभी वहां खड़े अरमान पुत्र महबूब तेली उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नं. 15 सुजानगढ पीड़िता को गेंदे देने के बहाने अपने घर की छत पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सब इस्पेक्टर रामकुमार को जांच सौपी है।