किसानों को मुआवजा देने की मांग

Field crops

देहात भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामप्रताप बीडासरा ने बेमौसम की बरसात व अंधड़ तथा ओलावृष्टि से फसलों के नष्ट होने से हुए नुकसान के लिए किसानों को मुआवजा देने की सरकार से मांग की है। बीडासरा ने बताया कि मानपुरा, कानूता, मूंदड़ा, लिखमणसर, तैलाप, बाघसरा आथुणा, भासीणा, गेड़ाप, मगरासर, करजेड़ा, कल्याणसर, ज्याक, जोगलसर, उंटालड़, तेहनदेसर, सड़ू, अमरसर, कांधलसर, नोहड़िया, नब्बासर, गोन्दूसर, लालगढ़, साण्डवा, ढ़िगारिया, बम्बू, पारेवड़ा, बैरासर, भोमपुरा, पालास, जोगलिया, जैतासर आदि गांवों का दौराकर किसानों से सम्पर्क कर बर्बाद हुई फसलों का जायजा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here