अन्य पिछड़ा वर्ग में जाटों को शामिल करने का विरोध

OBC

मूल ओबीसी महासभा की बैठक बीती रात को सैन मन्दिर में हुई। बैठक में जाटों को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट मेंं पुन: याचिका दायर करने का विरोध किया गया। वैष्णव स्वामी समाज के प्रदेशाध्यक्ष मदनदास चुण्डासरिया ने वोट बैंक की राजनीति के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया। एड. सूरजमल यादव ने ओबीसी आरक्षण के वर्गीकरण की मांग की।

बैठक में सर्व सम्मति से मूल ओबीसी के माली, प्रजापत, स्वामी, सैन, छींपा, भार्गव, जांगीड़, सोनी सहित अन्य मूल पिछड़े वर्ग की सभी जातियों के साथ सुजलांचल कोर कमेटी का गठन किया गया। एड. सूरजमल यादव के संयोजन में गठित कोर कमेटी के सहसंयोजक बजरंग सैन व बाबूलाल सैनी को बनाया गया। बैठक में सुजानगढ़, जसवन्तगढ़, लाडनूं की कार्यकारिणी गठित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर भैंरूदान नाई, विक्रमसिंह चोबदार, भंवरलाल प्रजापत सालासर, एड. सूर्यप्रकाश स्वामी, बजरंगलाल गोठड़िया, डूंगरमल प्रजापत बम्बू, विनोद भास्कर, मदनलाल सैन, जितेन्द्र भार्गव, पवन रांकावत, जगदीश प्रसाद व पुसराज सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here