समायोजन की मांग को लेकर पंचायत समिति के सामने मनरेगा संविदा कर्मियों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। संविदा कर्मियों का कहना है कि सरकार या तो उनका समायोजन करें, नहीं उनके इस्तीफे स्वीकार करे। सचिव बीरबलराम रिणवां ने कहा कि सरकार नरेगा कार्मिकों का शोषण बंद करे। गुरूवार को धरने पर सर्वश्रेष्ठ उपाध्याय, धर्मपाल, अमित, राकेश, सिराजुद्दीन, नारायणराम, नन्दलाल चौधरी सहित अनेक नरेगा कार्मिक बैठे थे।