समायोजन सहित आधा दर्र्जन से अधिक मांगों को लेकर पंचायत समिति के सामने मनरेगा संविदा कर्मियों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को धरने पर अमित कुमार, नन्दलाल, नारायण, श्रवण, अर्जुनराम, बीरबल, अब्दूल खालिद सहित अनेक नरेगा कार्मिक धरने पर बैठे थे।